मुम्बई के बेघर अनौपचारिक कार्यक्षेत्र में काम करते है जैसे कि कुली, ठेला गाडी खींचना, सामान उतारना-चढाना, भवन निर्माण खाना बनाने, बढई गिरी आदि। बच्चे कचरा बीनने, हाथ गाडी धकेलना, सड़क किनारे खाने के ठेले. शादी और दूसरी पार्टियों कैटरिंग के ठेके आदि में काम करते हैं।
हमें सस्ते में मजदूरी (250/- प्रति दिन) की सेवा देकर हमारे रहने के खर्चों को कम करते है। वे हमारे शहर को साफ रखते है। (उन्हें BMC द्वारा शहर के नालों की सफाई के लिये प्रयोग किया जाता है।) इतने सबके बावजूद उन्हें प्रतिदिन अपमान और अनादर के सिवा कुछ हासिल नहीं होता।