स्टडी का लक्ष्य उददेश्य और प्रणाली
1. लक्षण
इस आंकलन का उद्देश्य मुम्बई के बेघरों के लिये आवश्यकता पर आधारित हस्तक्षेप की रणनीति बनाने में और उनके अधिकारों की पैरवी करने संबंधी जानकारी प्राप्त करने में सहायता करना है।
2. उद्देश्य – आंकलन करने योग्य मुद्दे
यह आंकलन बेघरों की आवश्यकताओं का निम्न संदों में आंकलन करती है।
a) खाद्य सुरक्षा : खाने की उपलब्धता, वहन क्षमता, पहुँच की सुगमता स्टडी के क्षेत्र में वार्डी सिस्टम का मुफ्त खाना उपलब्ध कराने की सम्भावना। (वार्डी (Wardi) सिस्टम मुस्लिम धार्मिक नीतियों के अनुसार गरीबों को खाना खिलाने के लिये मुफ्त होटल की तरह होता है।)
b) दूसरी मूलभूल सेवाओं जैसे बसेरा, स्वास्थ्य और सफाई संबंधी सुविधाओं तक पहुँच। बच्चों की शिक्षा तक पहुँ। जीवन यापन
c) बच्चो की शिक्षा तक पहुँच
d) जीवन यापन
e) क्या लक्ष्य समूह किसी सरकारी स्कीम का फायदा ले रहा है जैसे कि राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा और ऐसी कोई दूसरी सुविधा । दूसरी आवश्यकता है जैसे पहचान और अधिकारों तक पहुँच के मुद्दे स्टडी उपरोक्त आवश्यकताओं की जांच निम्न संबंधों में करेगी ।
a) क्या बेघर लोग सेवाओं की जानकारी रखते हैं ?
b) क्या उनकी उन सेवाओं तक पहुँच है ?
c) उनकी खुद की क्या चाह हैं?
3. कार्य प्रणाली
a) परिभाषा
इस आंकलन में बेघर का मतलब है जिसके पास घर नहीं है और जो सड़क किनारे खुले में, फुटपाथों पर, निकासी पाईपों में, सीढ़ियों के नीचे, खुले मैदान में, मंदिरों के मंडप में, प्लेटफार्मों पर और अन्य किसी ऐसी ही जगह पर एक महीने से ज्यादा समय से रह रहा है। एक महीने के मानदण्ड की योग्यता इसलिये रखी गयी है कि बेघर लम्बे समय तक शहर में रहकर उस क्षेत्र की ज्यादातर नागरिक सेवाओं का प्रयोग कर चुका है और सड़क पर रहते हुये दूसरी कई तरह की परेशानियों का अनुभव कर चुका है। इस समय सीमा को रखने का आधार उन खोजकर्ताओं के अनुभव पर आधारित है जो बेघरों के साथ पाँच सालों से भी ज्यादा समय तक कार्य कर चुके हैं।